सिस्टम की लचर और भ्रष्ट व्यवस्था की भेंट चढ़ी पीड़िता नहीं हुआ सिटी स्कैन।

संवाददाता मोहम्मद सलीम।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
अमेठी/मुंशीगंज मामला ग्राम कुटिया मजरे सराय खेमा थाना मुंशीगंज अमेठी का है जहां पर मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पीड़िता शमा बानो पुत्री इस्माइल खां को गांव के ही सरहग और दबंग किस्म के व्यक्ति दिल शेर पुत्र सिकंदर इरफान आदि लोगों के द्वारा पीड़ित लड़की को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उसको और उसके परिवार को जमकर मारा पीटा गया जिससे पीड़िता शमा बानो का सिर फट गया और गंभीर चोटें आई पीड़ित के सिर में 6 टांके भी लगे जिस के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ के डॉक्टर द्वारा सिर का सिटी स्कैन कराने की बात कही और कई दिनों से लगातार बुलाया भी गया 11/08 /2020 को डॉक्टरों के द्वारा 35 सौ रुपए सुविधा शुल्क के रूप में मांगा गया और कहां मुझे कोर्ट जाना पड़ता पीड़िता पैसा देने में असमर्थ रही तो डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करने से मना कर दिया और कहा कि जहां जाना हो जा सकती हो यह कहते हुए भगा दिया जब से पीड़ित अभी तक दौड़ रही है उच्च अधिकारियों के आदेशों के बाद भी स्वास्थ विभाग टीम नहीं मानती ऐसे सिस्टम की लचर और भ्रष्ट व्यवस्था की भेंट चढ़ी पीड़िता।
Comments