सांगीपुर की घटना की पड़ताल में जुटी सीओ की अगुवाई में जांच टीम
                                                            प्रतापगढ
30.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांगीपुर की घटना की पड़ताल में जुटी सीओ की अगुवाई मे जांच टीम
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर की घटना को लेकर मचे सियासी तूफान के बीच एसपी द्वारा गठित जांच टीम भी गुरूवार को यहां सक्रिय दिखी। सीओ सदर पवन द्विवेदी की अगुवाई मे एसपी द्वारा सांगीपुर की घटना की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। सीओ के साथ गठित टीम मे उदयपुर एसओ समेत तीन उपनिरीक्षकों के द्वारा घटना के विभिन्न पहलुओं को लेकर मशक्कत शुरू हुई है। सूत्रों के मुताबिक सीओ सदर ने लालगंज कोतवाली पहुंचकर पचीस सितंबर को ब्लाक मे घटित घटना से जुडी यहां दर्ज एफआईआर का अवलोकन किया। सीओ की अगुवाई मे जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लालगंज मे दर्ज मुकदमों को सांगीपुर थाने भेजा गया है। सीओ पवन द्विवेदी दोपहर बाद सांगीपुर थाने भी पहुंचे और घटना से जुडे मुकदमों की लिखा पढ़ी पर नजर डाली। सीओ सांगीपुर थाने मे देर शाम तक घटनाक्रम की तह मे जाने के लिए मातहतो से पूछताछ मे भी मशक्कत करते दिखे। सूत्रों के मुताबिक सीओ सांगीपुर ब्लाक के कार्यक्रम मे दो अलग अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की पूर्व घोषित उपस्थिति के बावजूद वहां पर्याप्त पुलिस के प्रबन्धों के बिंदुओं की भी पडताल मे जुटे हुए है। बतादें शासन द्वारा भाजपा सांसद तथा कांग्रेस विधायक व कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य की ब्लाक मे मौजूदगी की पहले से जानकारी होने के बावजूद एहतियाती पुलिस प्रबन्ध न किये जाने की शिथिलता को लेकर तत्कालीन सीओ जगमोहन को निलंबित किया जा चुका है। हालांकि घटना के छठें दिन भी अभी तक सांगीपुर की घटना को लेकर कांग्रेस के पक्ष से जुडे पीड़ितो की तहरीर पर पुलिस केस नही दर्ज कर सकी है। यह दीगर है कि लालगंज कोतवाली द्वारा सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू तथा लालगंज के बरीबोझ निवासी धर्मेन्द्र तिवारी की तहरीर की रिसीविंग दे रखी है। वहीं ट्रामा सेंटर के सामने जाम के दौरान मारपीट तथा छिनैती का आरोप लगाने वाले अझारा निवासी छोटेलाल सरोज की तहरीर को लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए है। वहीं पुलिस अफसरो का गुरूवार को भी यही दावा देखने को मिला कि घटनाक्रम की विधिवत जांच जारी है, जांच के निष्कर्ष के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सीओ सदर पवन द्विवेदी ने भी इस बाबत कुछ भी जानकारी देने को लेकर अनभिज्ञता जताई है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments