पीड़ित महिला लगा रही है बाघराय थाने का चक्कर,नहीं दर्ज हो रही है रिपोर्ट

पीड़ित महिला लगा रही है बाघराय थाने का चक्कर,नहीं दर्ज हो रही है रिपोर्ट

प्रतापगढ 




10.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




पीड़ित महिला लगा रही है बाघराय थाने का चक्कर,नहीं दर्ज हो रही है रिपोर्ट 



प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना प्रभारी के पक्षपात पूर्ण रवैया से पीड़ित महिला संजू दर-दर लगा रही है चक्कर l बताते चलें कि गत आठ अप्रैल को बाघराय थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। बाघराय पुलिस ने पक्षपात करते हुए एक पक्ष का तो मुकदमा लिख लिया एससी/एसटी सहित विभिन्न धाराओं में और हद तो बाघराय पुलिस ने उस समय पार कर दी कि जिला मुख्यालय पर मौजूद प्रधान पति मुलायम यादव को भी मामले में नामजद बना दिया। दूसरे पक्ष संजू यादव व कृष्णा यादव का मेडिकल नहीं कराया गया। भुक्तभोगी महिला के बार-बार थाने के चक्कर लगाने पर 09 अप्रैल को दूसरी मीटिंग मेडिकल मुआयना तो कराया गया परंतु अभी तक 08 तारीख को भुक्तभोगी महिला द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत न किया जाना बाघराय पुलिस की कार्य पद्धति पर सवालिया निशान खड़ा करती है। संजू यादव की तहरीर को प्रभारी थाना अध्यक्ष गोपाल जी दुबे ने हल्का प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गेश यादव को सत्यता की जांच कर आख्या मांगी थी 08 अप्रैल को ही मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत कर दी फिर भी अभी तक संजू यादव का मुकदमा न लिखा जाना एक पक्षी बाघराय पुलिस के रवैए का उदाहरण है। इस बाबत प्रभारी थाना बाघराय  से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बार-बार कॉल करने के बाद भी नहीं सम्पर्क नहीं हो सकाl भुक्तभोगी संजू यादव ने जिले के तेजतर्रार, ईमानदार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से मामले की रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है और दोषी बाघराय पुलिस के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है l

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *