चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने मॉरिस एडगर दान को घोषित किया बिशप

PPN NEWS
Report Abbas
प्रयागराज। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मॉरिस एडगर दान को लखनऊ डायोसिस का अधिकृत बिशप घोषित किया है। इस संबंध में चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी डॉ. डीजे अजीथ कुमार ने सोमवार को एक पत्र जारी किया है।
इसमें उन्होंने मॉरिस एडगर दान को लखनऊ डायोसिस का अधिकृत बिशप घोषित किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि एक अन्य बिशप द्वारा खुद को लखनऊ डायोसिस का विशप बता कर सरकारी संस्थाओं को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में स्पष्ट किया जाता है कि मॉरिस एडगर दान ही डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के अधिकृत बिशप हैं। विशप मॉरिस एडगर दान ने भी चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी की ओर से आए पत्र की पुष्टि की है।
वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि ब्वॉयज हाईस्कूल की एनेक्सी होली ट्रिनिटी को भी स्वतंत्र कर रीना मंडल को वहां की प्रिसिंपल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
Comments