प्रतापगढ पुलिस को चोरों ने दी खुली चुनौती

प्रतापगढ़
31.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ पुलिस को दी चोरों ने खुली चुनौती
प्रतापगढ नगर कोतवाली के स्टेशन रोड,सीताराम गली में पत्रकार अरुण श्रीवास्तव के कारखाने में हुई लाखों की लूट बीती रात लगभग दो से तीन बजे के बीच चोर दिवाल कूदकर कारखाने मे बिल्डिंग मशीन तीन ग्राइन्डर तौलने वाला बाट और अन्य लगभग लाखों रुपये के सामान को उठा ले गए सुबह जब जानकारी अरुण श्रीवास्तव को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी अरुण श्रीवास्तव एक दैनिक अखबार के पत्रकार हैं बीच शहर मे लूट की घटना होना बेल्हा पुलिस पर सवालिया निशान खडा कर रही है मामले को लेकर शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Comments