अंतिम मतदाता सूची हुई प्रकाशित, बढी चुनावी सरगर्मी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 March, 2022 23:06
- 500

प्रतापगढ
31.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अन्तिम मतदाता सूची हुई प्रकाशित, बढ़ी चुनावी सरगर्मी
प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज तहसील संयुक्त अधिवक्ता संघ की चुनाव समिति द्वारा गुरूवार को चार सौ साठ सदस्यीय अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। अन्तिम मतदाता सूची के प्रकाशित होते ही तहसील व दीवानी परिसर मे चुनावी माहौल रोचक हो उठा दिखा। अंतरिम मतदाता सूची मे उन्तीस नामों की बढोत्तरी हुई है। चुनाव समिति के प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि चार अप्रैल से प्रत्याशियों के द्वारा छः अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेगें। गुरूवार को दिन भर हुई चुनाव समिति की गहमागहमी की बैठक मे कई नामों को अहर्ता के बाहर होने के कारण निरस्त भी किया गया। समिति की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रामलगन यादव व संचालन महामंत्री रमेश पाण्डेय ने किया। बैठक मे संरक्षक कमलेश तिवारी, बाबूलाल वर्मा, प्रमोद सिंह, शारदाबक्श सिंह, रामकुमार पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, संजय सिंह, रोशन लाल सरोज, इरफान अली, धीरेन्द्र मिश्र, जयप्रकाश शुक्ल शामिल रहे।
Comments