संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के कल होगा चुनाव

संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के कल होगा चुनाव

प्रतापगढ 


04.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



संयुक्त  अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का कल होगा चुनाव



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील मे कल शुक्रवार को होने वाले संयुक्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए प्रातः नौ बजे से मतदान होगा। मतदान अपरान्ह तीन बजे तक किया जाएगा। इसके बाद साढ़े तीन बजे के बाद मतगणना व परिणाम की घोषणा भी होगी। इसके पहले गुरूवार को तहसील के पार्क मे प्रत्याशियों का दक्षता भाषण दिन भर चुनावी सरगर्मी मे दिखा। अध्यक्ष तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष एवं प्रचार मंत्री पद के उम्मीदवारों ने अपने दक्षता भाषण मे संघ की एकता तथा अधिवक्ताओं के मुददो पर संघर्ष की हुंकार भरी। प्रत्याशियों ने साथी अधिवक्ताओं से समर्थन जुटाने के लिए अपने चुनावी वायदे भी सामने लाये। दक्षता भाषण के दौरान बीच बीच मे समर्थक अधिवक्ताओं द्वारा जिंदाबाद के नारे भी चुनावी सरगर्मी को तेज किये हुये दिखी। प्रत्याशियों ने भाषणों के जरिये शेरो व शायरी तथा कविताओं से भी समर्थन की समां बांधी। प्रत्याशियों के बीच प्रतिद्वंदियों को लेकर एक दूसरे के खिलाफ बीच बीच मे तीखे वार से आम अधिवक्ताओं का ठहाका भी गूंजता दिखा। वहीं देर शाम तक तहसील चुनावी रंग मे गुलजार रही। दक्षता भाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। महामंत्री अजय शुक्ल गुडडू ने बताया कि मतदाताओ को चुनाव समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई पेन से ही मतदान करना होगा। उन्होनें बताया कि मतदान को लेकर तहसील परिसर मे सुरक्षा के प्रबन्धों के बाबत समिति की ओर से डीएम व एसपी एवं एसडीएम व सीओ को पत्र लिखा गया है। चुनाव समिति ने अपनी ओर से प्रशासन के लिए प्रबन्धों के बाबत एडवाइजरी भी जारी की है। इस मौके पर शिवाकांत उपाध्याय, मो. ईसा, संजय सिंह, बाबूलाल वर्मा, हेमंत पाण्डेय, राजेश तिवारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, अमृतलाल यादव, प्रमोद सिंह, रमेश पाण्डेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *