चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द ने अपने निजी धन से गरीब असहाय महिलाओं को बाँटा राशन

चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द ने अपने निजी धन से गरीब असहाय महिलाओं को बाँटा राशन

Prakash prabhaw news

मूरतगंज चौकी इंचार्ज सूबेदार बिन्द ने अपने निजी धन से गरीब असहाय महिलाओं को बाँटा राशन

 

Report --- मिथलेश कुमार  ( मोनू साहू) 

 

कौशाम्बी।

इन दिनों कोरोना वायरस के क़हर से जब पूरे विश्व में हाहाकार मची है व इस महामारी से हर देश जूझ रहा है। एवं इस महामारी में हमारा सम्पूर्ण भारत भी जंग लड़ रहा है, इसी महामारी से लड़ने के लिए बीते दिनों प्रधानमंत्री द्वारा समूचे देश को लॉक डाउन किये जाने की घोषणा के बाद ही मानवता के पुजारी हर जगह अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंद की मदद करते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। इसी मानवता की मिसाल की कड़ी में कोखराज थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मूरतगंज का नाम भी सामने आ गया है। बताते चलें कि मूरतगंज चौकी प्रभारी सूबेदार बिन्द व हेo काo राम कुमार दुबे ने अपने निजी धन से आज गरीब असहाय महिलाओं को राशन वितरित किया, सभी ने पुलिस महकमे के इस मानवीय कार्य का धन्यवाद ज्ञापित कर खूब खर्चा करते दिखें।

इस मामले पर मूरतगंज चौकी प्रभारी से आमजन को संदेश देते हुए अपील किया गया है कि "इस कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है जिसके रोकथाम के शासन - प्रशासन लगातार प्रयासरत है, ऐसे में जारी सभी आदेशों का आप सभी पालन करें तब ही हम इस महामारी से जीत सकेंगे, आप सभी घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ समय बिताएं व आपकी सुरक्षा में सभी पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, शासन के प्रतिनिधि, मीडियाकर्मी एवं अन्य आपकी सेवा में लगे हुए हैं, आपका इन सभी का सहयोग करें साथ ही कहा कि आप सभी अपनी क्षमता अनुसार अपने पड़ोस, इलाके, क्षेत्र एवं अन्य लोगों की जरूरत के मुताबिक मदद भी करें".

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *