सामुदायिक शौचालय में तोड़फोड़ के साथ की गई चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 July, 2021 16:37
- 461

प्रतापगढ
14.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय में तोडफोड के साथ की गई चोरी
प्रतापगढ जनपद के बिहारब्लाक के बिकरा ग्रामसभा के कसिहा मे बने सामुदायिक शौचालय गृह को आज रात्रि मे अराजक तत्वो ने कुछ लोगो के साथ मिलकर तोडफोड करते हुए चोरी की घटना को अन्जाम दिया ,सामुदायिक शौचालय का मेन गेट तोडते हुए अन्दर लगे ऐलमुनियम के आधा दर्जन दरवाजे कुन्डी,समरसेबल पाइप आदि की चोरी की गई है साथ ही सामुदायिक शौचालय मे ऊपर लिखे गये बोर्ड जिसमे पूर्व प्रधान संगमलाल गुप्ता, पंचायत सेक्रेटरी सत्यप्रकाश पाण्डे नाम के बोर्ड तोड दिये गये है घटना की जानकारी आज जब मजदूर सामुदायिक शौचालय के बचे हुए कुछ कार्य को पूरा करने गये तो देखा और उन्होने सारी परिस्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया, चोरी की सूचना थाना जेठवारा मे ग्रामविकास अधिकारी द्वारा दी गई है अग्यात मे चोरो की FIR करने की कार्यवाही की जा रही है जब इसी तरह ग्रामसभा मे तोडफोड व चोरी की जायेगी को कर्मचारी कैसे कार्य करायेंगे, साथ ही जब पूर्ण हुए कार्य मे इस प्रकार तोडफोड होगा तो पूर्ण कार्य भी अधूरा ही बना रहेगा पूर्व मे भी बिकरा सामुदायिक शौचालय मे पडने वाली रिंग व दरवाजे को तोडा फोडा गया था लेकिन अराजक तत्वो पर आजतक कोई कार्यवाही नही हुई कृपया शासन व जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देते हुए अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करें।
Comments