चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये के उड़ाये गहने
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 March, 2021 17:38
- 435

प्रतापगढ
19.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये के उड़ाये गहनें
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में छत के सहारे घर मे घुसकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरात व ग्यारह सौ पचास रूपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी किंतु आरोप है कि जांच के नाम पर पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही है। कोतवाली के अमांवा पूरे छेमी निवासी देवमणि दुबे ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती सत्रह मार्च को अज्ञात चोरों ने छत के सहारे उसके घर घुसकर चोरी कर लिये। पीड़ित के मुताबिक चोरों ने घर में मंगलसूत्र, झुमका, टप्स, माथबेंदी आदि सोने के आभूषण तथा चांदी के भी कीमती जेवरात उड़ा लिये। बदमाशों ने कमरे मे आलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात के साथ रखा ग्यारह सौ पचास रूपये भी उड़ा लिया। शुक्रवार को पीडित ने सीओ से मिलकर आपबीती सुनाई। पीडित का कहना है पुलिस मुकदमा दर्ज करने मे आनाकानी कर रही है। सीओ ने कोतवाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये है। इधर कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध है, फिर भी जांच कर सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments