चोरी की योजना बना रहे चोरों के गिरोह का चोरी से पहले ही पुलिस ने किया पर्दाफाश
Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी
लोकेशन- रायबरेली
चोरी की योजना बना रहे चोरों के गिरोह का चोरी से पहले ही पुलिस ने किया पर्दाफाश
रायबरेली जिले के बछरावां पुलिस व एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी की योजना बना रहे चोरों के गिरोह का चोरी से पहले ही पर्दाफाश हो गया।लगातार रायबरेली में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जहां पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कमर कस ली है उसी के तहत आज रायबरेली की बछरावां पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब एसओजी टीम व बछरावां थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि चारों अभियुक्त चोरी की योजना बना रहे थे जिन्हें योजना बनाते समय ही गिरफ्तार कर लिया गया उनके पास से एक तमंचा 315 बोर व तीन जिंदा कारतूस , चोरी की तीन मोटरसाइकिल , 410 मोबाइल फोन एक अदद टॉर्च एक रिंग्स, पाना रिंग्स, 1 कटर बरामद हुए है। सबसे अहम बात यह रही कि इनके पास से 15 पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं चारों अभियुक्त लखीमपुर खीरी देवरिया उन्नाव के रहने वाले हैं अभियुक्तों को बछरावां थाना क्षेत्र के चुरवा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है वही इस प्रकरण का खुलासा करते समय महराजगंज सीओ आर के चतुर्वेदी ने बताया कि चारों अभियुक्तों के पास से बरामद हुए सामानों के साथ इन को गिरफ्तार किया गया और इनके ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Comments