उन्नींस अप्रैल को होगा लालगंज अधिवक्ता संघ का चुनाव, बढी चुनावी हलचल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 March, 2022 23:11
- 458

प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उन्नींस अप्रैल को होगा लालगंज अधिवक्ता संघ का चुनाव, बढ़ी चुनावी हलचल
प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ की चुनाव समिति द्वारा बुधवार को चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान होते ही लालगंज तहसील मे चुनावी बिगुल बज गया। चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रमों के तहत अगले माह उन्नींस अप्रैल को नयी कार्यकारिणी का निर्वाचन कराया जायेगा। इसके पहले चुनाव समिति के पदाधिकारियों का भी तहसील सभागार मे निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इसके तहत पं. कमलेश तिवारी संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष रामलगन यादव चुनाव समिति के अध्यक्ष व रमेश पाण्डेय महामंत्री चुनें गये। बाबूलाल वर्मा व प्रमोद सिंह उपाध्यक्ष, शारदाबक्श सिंह मंत्री, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, रामकुमार पाण्डेय सह मंत्री, राजेश तिवारी प्रचार मंत्री, संजय सिंह आय-व्यय निरीक्षक, ज्ञान प्रकाश शुक्ल मीडिया प्रभारी, करूणाशंकर मिश्र नियंत्रक तथा जयप्रकाश शुक्ल, इरफान अली, रोशन लाल सरोज, धीरेन्द्र मिश्र सदस्य कार्यकारिणी चुनें गये। चुनाव समिति के प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आगामी इक्कीस मार्च से चौबीस मार्च तक सदस्यता अभियान तथा इक्तीस मार्च को सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं आगामी चार अप्रैल से छः अप्रैल तक प्रत्याशियों का नामांकन व सात अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी होगी। आगामी अठारह अपै्रल को प्रत्याशियों का दक्षता भाषण कराया जायेगा। उन्होनें बताया कि आगामी उन्नींस अप्रैल को प्रातः नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान एवं साढ़े तीन बजे से मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी। इधर तहसील मे चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा होते ही दीवानी एवं तहसील परिसर मे होली के रंगत मे चुनावी खुमार का भी जोश सिर चढ़कर बोलने लगा।
Comments