चिल्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा गांव में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या।

चिल्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा गांव में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर

अमित कुमार सिंह


चिल्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा गांव में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या।


मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा गांव में बीती रात शिव मंदिर में सोए हुए एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चिल्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी मुन्ना सरोज पुत्र राम सजीवन सरोज जो की अपने गांव में स्थित शिव मंदिर में साफ सफाई और सेवा भाव  करता था बीती रात भी मुन्ना सरोज मंदिर की साफ सफाई कर मंदिर में सोया हुआ था सुबह मंदिर के दरवाजे पर उसका शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल चिल्ह थाना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चिल्ह थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ पहुंची साथ में जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के साथ एस पी सिटी संजय वर्मा और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस ने जब शव को अपने कब्जे में करना चाहा तो ग्रामीणों ने रोक दिया मौके पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर कहा कि हत्यारों का पता लगाकर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन मिलने पर ग्रामीण मान गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे कि कार्यवाही में जुट गई घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुन्ना सरोज अपने कुछ साथियों के साथ मंदिर में सोया हुआ था रात में उसकी हत्या कर दी गई उन्होंने बताया कि मुन्ना सरोज कालीन फैक्ट्री में काम करता था लेकिन कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा ग्रामीणों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई है कि गांव में ही किसी से विवाद था फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगो को हिरासत में लिया है और पूछ ताच्छ कर रही है ।घटना की जानकारी मिलने पर आई जी रेंज मिर्जापुर पीयूष श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया । हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है इस घटना से गांव में तरह तरह कि चर्चाएं चल रही है और पूरे गांव दहशत का माहौल बना हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *