चिकित्सक दम्पत्ति ने बेटे के जन्मदिन पर पौधरोपण कर दिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 June, 2022 16:58
- 566

प्रतापगढ
20.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
चिकित्सक दंपत्ति ने बेटे के जन्मदिन पर पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रतापगढ़ । पर्यावरण के बिना मानव जीवन का अस्तित्व असंभव है। पर्यावरण सुधारने और बिगाड़ने में मानव ही जिम्मेदार है। हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहिए। उक्त बातें प्रतापगढ जनपद के विकास खंड कुंडा के चौंसा गांव में जिला चिकित्सालय कानपुर के चिकित्साधीक्षक डा. एम एल विश्वकर्मा व डा. रश्मि शर्मा ने बेटे दक्ष विश्वकर्मा के जन्मदिन पर पौधरोपण करते हुए कही। उन्होंने वृक्षों के महत्त्व को बताते हुए कहा कि जन्म दिन, धार्मिक आयोजनों व उत्सव के अवसर पर पौधरोपण आवश्यक रूप से करना चाहिए। यह एक पुनीत कार्य है जिसमें मानवता, पर्यावरण और जमीन की उर्वरा शक्ति को संतुलन प्राप्त होता है। वृक्ष हमें अमूल्य प्राण वायु प्रदान करते हैं। डा. रश्मि ने स्वयं पौधरोपण कर महिलाओं से भी पौधरोपण करवाया। साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प लिया। चिकित्सक दंपत्ति ने अपने मित्रों, परिचितों व सहयोगियों को भी पौधे भेंट कर पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी को शुभ अवसरों पर फिजूलखर्ची की बजाय पौधारोपण करने पर जोर दिया । इस मौके पर शांति देवी, पुष्पा देवी, श्याम लाल विश्वकर्मा, राम लखन विश्वकर्मा, राम सूरत विश्वकर्मा, राजा राम, कुलदीप कुमार, प्रदीप विश्वकर्मा प्रधान, दिलीप, रंजीत, फूलचंद्र, कमलेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments