पत्रकारिता के जरिए विकास के वातावरण को मिला करती है मजबूती--सीआरओ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 February, 2021 19:57
- 772

प्रतापगढ
20.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकारिता के जरिये विकास के वातावरण को मिला करती है मजबूती-सीआरओ
प्रतापगढ़ जिला पंचायत सभागार मे शनिवार को प्रतापगढ़ प्रेस क्लब रजिस्टर्ड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्यअतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी इंद्रभान वर्मा ने दीपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता वाली नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाया। सीआरओ ने अध्यक्ष दीपेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष जयसिंह बहादुर सिंह, महासचिव मो. इरशाद खॉ, सचिव मनीष विद्यार्थी, संगठन मंत्री हसनैन हासमी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम तथा प्रेस प्रवक्ता आशीष पाण्डेय को निर्वाचन पदीय प्रमाण पत्र सौपें। अपने संबोधन मे सीआरओ इंद्रभान ने कहा कि पत्रकारिता के जरिए विकास का वातावरण मजबूती से सृजित हुआ करता है। उन्होनें कहा कि पत्रकारों ने सदैव रचनात्मक परिवेश का निर्माण कर देश की आजादी के मूल्यों की सुरक्षा चौथे स्तम्भ के रूप मे आज तक निवर्हन कर रखा है। समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का मूल पाठकों के विश्वास की रक्षा करना है। उन्होनें कहा कि प्रतापगढ़ मे सुविधायुक्त भव्य प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए वह स्वयं तथा सभी जनप्रतिनिधि वचनबद्ध है। विशिष्ट वक्ता जिला सूचनाधिकारी विजय कुमार शुक्ल ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी नीतियों की सफलता भी जनमानस मे मीडिया के रचनात्मक सहयोग पर टिकी हुई है। अपर जिला सूचनाधिकारी सविता यादव ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनकी समस्याओं के निदान के प्रति सदैव तत्पर है। पूर्व जिला सूचनाधिकारी जेएन यादव तथा आरबी सिंह ने भी पत्रकारिता के जोखिम व संघर्ष का बखान करते हुए निरपेक्ष भूमिका पर जोर दिया। पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पत्रकारिता को जन अपेक्षित राष्ट्र पक्ष पर केन्द्रित किये जाने पर जोर दिया। प्रारम्भ मे प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों के हितो की सुरक्षा व उनके मान सम्मान के लिए प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए सरंक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने पत्रकारिता के मूलभूत उददेश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरी लाल विश्वकर्मा ने किया। आयोजन समिति द्वारा सीआरओ इंद्रभान वर्मा, हरिप्रताप सिंह, विजय शुक्ल, सविता यादव, जेएन यादव, आरबी सिंह, आरके विद्यार्थी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल त्रिपाठी महेश, मो. करीम, सुरेश पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महीष नारायण सिंह, उदयसिंह मौर्य, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष गौतम, विभाकर शुक्ल, मो. कलीम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शपथ ग्रहण समारोह मे जिले भर के पत्रकारों तथा साहित्यकारों व अधिवक्ताओं समेत बुद्धिजीवियों की उत्साहजनक उपस्थिति देखी गई।
Comments