चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मुकुंद नारावने ने शहीद स्मारक के स्थापना दिवस पर पुष्प-चक्र चढा कर शहीदो को सलामी

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मुकुंद नारावने ने शहीद स्मारक के स्थापना दिवस पर पुष्प-चक्र चढा कर शहीदो को सलामी

PPN NEWS

नोएडा

Report- Vikram Pandey


चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मुकुंद नारावने  ने शहीद स्मारक के स्थापना दिवस पर पुष्प-चक्र चढा कर शहीदो को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजली दी 


 
नोएडा शहर की पहचान बन चुके शहीदों के यादगार का प्रतीक नोएडा शहीद स्माथरक के 21वे स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जांबाजों को श्रध्दांकजली दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जनरल मुकुंद नारावने, पीवीएसएम,  एवीएसएम,एसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदो को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांदजली दी। इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारी भी शहीदों के स्मदरक पर पुष्पन चक्र चढाकर सलामी दी। इस अवसर पर वार्षिक न्यूजलेटर का विमोचन किया गया।
 
नोएडा के हृदय में बसा नोएडा शहीद स्माकरक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्मासरक है जिसे नोएडावासियो के अपने शहीदो के यादगार के लिए बनाया है। ये आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है। स्मारक शहर के लोगों के लिए प्रेरणादायक स्थल बना हुआ है। इसके स्थायपना दिवस के लिए आयोजित में समारोह सुबह 10 बजे जनरल मुकुंद नारावने, पीवीएसएम,  एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ  ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदो को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांिजली दी।

इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारी भी शहीदों के स्मिरक पर पुष्पर चक्र चढाकर सलामी दी इसके बाद नोएडा के 38 शहीदों के परिवारों ने देश की रक्षा में शहीद हुए अपने प्रिय जनों को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। युवाओं की तरफ से आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जबकि देश के लिए जान कुर्बान करने वाले अज्ञात शहीदो को भी याद किया गया और उनकी याद में पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।   
 
श्रद्धांजलि समारोह के बाद जनरल मुकुंद नारावने ने संस्था के वार्षिक न्यूजलेटर का विमोचन किया। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए को याद करते हुए कहा की उनकी कुर्बानी की वजह हम आज़ाद देश में रह रहे है। नोएडा शहीद स्मारक तारीफ करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं के शहीदों के लिए बनाए गए इस स्मारक के स्थापना दिवस पर आकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक स्थल बना हुआ है ये आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है। इसको जीवंत बनाए रखना जरूरी है। स्मारक शहर के लोगों के लिए प्रेरणादायक स्थल बना हुआ है।

जनरल मुकुंद नारावने आज जब हम आजादी के 75 साल मना रहे हैं हम गर्व के साथ कह सकते हैं भारत के जवान विषम परिस्थितियों में भी अपना धैर्य नहीं खोया है और अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह समर्पित समर्पित हैं.  नाम नमक और निशान के लिए जीने मरने को तैयार हैं वे यह जवान देश के लोगों के लिए रोल मॉडल है शहीदों के परिवार के जो लोग यहां मौजूद हैं वे सोसाइटी में सेनाओं के दूत के समान हैं. देश के लिए शहीद होने वाले जवानों की परिवार वालों को मैं सलाम करता हूं. उन्होने इस अवसर पर शहीदो के परिवार वालो से मुलाक़ात की और उपहार दिये।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *