दबंगो को नहीं रहा पुलिस का खौफ, थाने पहुँचे पीड़ित की भूमि पर दबंगो ने खड़ा कर दिया छप्पर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 January, 2021 15:16
- 442

प्रतापगढ
30.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंगों को नहीं रहा पुलिस का खौफ,थाने पहुँचे पीड़ित की भूमि पर दबंगो ने खड़ा कर दिया छप्पर
प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के सरखेल पुर निवासी आशिक अली की भूमिधरी जमीन पर ताज मोहम्मद उर्फ लल्ला आज सुबह आशिक अली की जमीन पर छप्पर रख रहे थे। जब आशिक अली ने उन्हें रोकने की कोशिश किया तो दबंग लल्ला ने लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गये।लोगों के बीच बचाव में आई घर की महिलाओं को डंडे और लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें 4 महिलाओं को और बुजुर्ग आशिक अली को गंभीर चोटे आई। आशिक अली सभी को लेकर कन्धई थाने तहरीर देने पहुंचे तो दबंग लल्ला ने घर के अन्य लोगों को लेकर आशिक अली की जमीन पर छप्पार खड़ा कर लिया कन्धई थाने में तहरीर देने के बाद थाना प्रभारी ने मेडिकल के लिए बाबा बेलखरनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments