भैंस चोरी करने के बाद व्यापारी के घर बेचने गये चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा

भैंस चोरी करने के बाद व्यापारी के घर बेचने गये चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा

प्रतापगढ 


08.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 





भैंस चोरी करने के बाद व्यापारी के घर बेचने गए चोरों को ग्रामीणों ने  दबोचा


 प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के गोसाई का पुरवा मजरे पुरमई सुल्तानपुर निवासी भैयाराम यादव की भैंस बीते 3 जनवरी की रात को अज्ञात चोर को ले गए थे बाद में भैयाराम और उसके परिजन भैंस का पता लगाने में जुट गए ! इसी बीच भैंस को चोरी करने वाले चोर भैंस को बेचने के लिए गुजवर स्थित एक पशु व्यापारी के  घर पहुंच गए जहां पर ओने पौने दाम पर कीमती भैंस को बेचने लगे  ! जिस पर व्यापारी ने समझा कि यह चोर हैं और चोरी भैंस बेचने आए हैं जिस पर उसने मामले की सूचना भैयाराम को दे दी! इधर भैयाराम और ग्रामीण पहुंचे तो चोर भैंस को छोड़कर भागने लगे इस दौरान ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक चोर शारदा पटेल निवासी गुलनार  बाबागंज  को पकड़ लिया जबकि दूसरा चोर भाग निकला ! इस दौरान मौके पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस शारदा को पकड़ कर थाने ले गयी !  भैयाराम ने मामले की तहरीर थाने में दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया ! अगर चोरों से कड़ाई से पूछताछ की जाए तो दर्जनों पशुओं की चोरी की वारदात खुल सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *