मोबाइल छिनैती के दौरान पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
प्रतापगढ
16.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मोबाइल छिनैती के दौरान पकड़े गए दोनो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल,
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सुरेंद्र पटेल पुत्र कल्लू मंगलवार को डीजल खरीदने गया था। वापस आते समय गांव के पास ही लालगंज थाना क्षेत्र के खंडवा निवासी शिव प्रकाश गुप्ता पुत्र जियालाल, लवकुश पुत्र नागेश्वर ने रास्ते में उसका मोबाइल छीन लिया। छिनैती कर भागते समय बाइक समेत दोनों आरोपी गिर गए पीड़ित सुरेंद्र पटेल के शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों तथा राहगीरों ग्रामीणों ने दोनों को दबोच कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया ।पुलिस ने थाने लाकर दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू की पुलिस ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त पर लूट का एक एन्ड्राइड मोबाइल ,एक तमंचा बारह बोर तथा चार जिंदा कारतूस ,और एक ही फोटो के दो आधार कार्ड एक हीरो पैशनप्रो मोटरसाइकिल बरामद किया ।पीड़ित की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर बुधवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

Comments