मारपीट व छिनैती को लेकर आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
06.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट व छिनैती को लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने मारपीट तथा छिनैती एवं जांनलेवा धमकी को लेकर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालाकि पुलिस की जांच में छिनैती की सूचना सही नही पायी गयी। कोतवाली के डोमीपुर देवली निवासी राकेश विश्वकर्मा ने दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती पांच जून को उसके बेटे कार्तिक को तमंचे की नोक पर कोहरचका देवली गांव के विनय सिंह, बृजेश सिंह व डोमीपुर के कैलाश विश्वकर्मा तथा तीन अज्ञात लोगों ने उसे मारापीटा और बाइस हजार रूपये छीन लिये। आरोपियों ने पीड़ित को जांनलेवा धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मारपीट तथा बलवा व छिनैती एवं धमकी का केस दर्ज किया है। पुलिस की जांच में बाइस हजार की छिनैती की सूचना सही नही पाई गई। तहरीर पर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Comments