छेड़खानी से तंग युवती ने लगाई थी आग, इलाज के दौरान मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 04, 2020
रिपोर्ट- जीतेन्द्र कुमार कोखराज
छेड़खानी से तंग युवती ने लगाई थी आग, इलाज के दौरान मौत
पुलिस प्रशासन की निगरानी में हुआ रीना का दाह संस्कार
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी चौकी इंचार्ज मनोज रॉय के निगरानी में रीना देवी का दाहसंस्कार हुआ।
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद के थाना कोखराज अंतर्गत बीते दिनों पूर्व शुक्रवार के दिन टोडी के पुरवा के रहने वाला एक मनचले युवक के छेडख़ानी से आजीज होकर रीना ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया था, जिसमें उसका शरीर जल गया था।
जिसका इलाज मेडिकल कालेज प्रयागराज में चल रहा था। इलाज के दौरान आज गुरुवार को मौत हो गई जिसे पुलिस सुरक्षा के बीच भरवारी पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज राय ने उसका अंतिम संस्कार कराया। जिसमें मनोज राय ने बताया कि रीना देवी के मौत के कारण फर्जी आशिक पप्पू पुत्र भैया लाल निवासी टोडी के पुरवा को मंगलवार को जेल भेजा जा चुका है।
Comments