छात्राओं ने मतदाता जागरूकता निकाली रैली

छात्राओं ने मतदाता जागरूकता निकाली रैली
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
तिलहर । बुलाकी दास गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्राओं ने कालेज की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय के मार्ग दर्शन में रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया,नगर के 120 वर्ष पुराने एल०बी०डी० गर्ल्स इन्टर कालेज की छात्राओं ने सुबह दस बजे कालेज की प्रधानाचार्या के मार्ग दर्शन में कालेज मोहल्ला हिन्दू पट्टी व आस पास के मोहल्लो में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओ को मतदान करने को जागरूक किया,रैली में छात्राओं के कालेज की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय व अर्चना वर्मा, सरोज बाथम क्रांति कनौड्डिया, आरती वर्मा डा० वविता वर्मा, सुनीता देवी,कल्पना सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
Comments