छात्रों को बुलाने पर योगी की तारीफ, प्रियंका बोलीं- मजदूरों की भी सोचें

छात्रों को बुलाने पर योगी की तारीफ, प्रियंका बोलीं- मजदूरों की भी सोचें

Prakash prabhaw news

 

Report --- 

 

प्रियंका गांधी ने मजदूरों के लिए की भावुक अपीलकहा-प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी ले यूपी सरकार

 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना की है.

 

लेकिन साथ ही प्रदेश सरकार से मजदूरों की मदद करने और उन्हें अलग अलग राज्यों से वापस लाकर उनके घरों तक पहुंचाने की अपील भी की है.

 

प्रियंका गांधी ने रविवार को वीडियो जारी करके राज्य सरकार से मजदूरों की मदद करने और उन्हें अलग अलग राज्यों से वापस लाकर उनके घरों तक पहुंचाने की अपील की.

 

प्रियंका गांधी ने जारी वीडियो में कहा कि कई दिनों से जो यूपी के प्रवासी मजदूर अलग अलग प्रदेशों में फंसे हुए हैं, उनसे मैं बात कर रही हूं.

 

मैंने राजस्थान में, दिल्ली में, सूरत में, इंदौर में, भोपाल में, मुंबई और अन्य प्रदेशों में फंसे हुए लोगों से बात की.

 

प्रियंका गांधी ने कहा कि मजदूरों की सबसे बड़ी समस्या क्या है? मज़दूरी करने के लिए ये अलग-अलग शहरों में गए. लॉकडाउन हुआ.

 

मजदूरी बंद हो गई. आगे चलकर राशन भी ख़त्म हो गया. अब छह-छह लोग, आठ- आठ लोग एक कमरे में बंद हैं.

 

राशन मिल नहीं रहा है. बहुत ही घबराए हुए हैं, बहुत ही डरे हुए हैं और किसी भी तरह से घर जाना चाहते हैं.

 

हम इनको दोषी ठहरा नहीं सकते कि आप घर जाना चाहते हैं. हम और आप भी तो अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.

 

कांग्रेस महासचिव ने कहा, हमें इनकी समस्या का हल खोजने की कोशिश करनी चाहिए.

 

यह सबकी जिम्मेदारी है, मेरी है, आपकी है. हर सरकार की है.

 

यूपी के एक एक मजदूर की जिम्मेदारी चाहे वे कहीं भी हों, किसी भी प्रदेश में हों, किसी भी देश में हों,

 

यूपी सरकार की जिम्मेदारी है. हम उनको इस तरह से नहीं छोड़ सकते.

 

प्रियंका गांधी ने कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जाने पर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा,

 

मैं यूपी सरकार को बधाई देना चाहती हूं कि कोटा से आप छात्रों को घर ले आए, लेकिन ये मजदूर भी तो आपके ही हैं. ये भी हमारे हैं.

 

इनके भी परिवार त्रस्त हैं, परेशान हैं. घबराए हुए हैं, इनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. इनके पास राशन नहीं है.


प्रियंका गांधी ने कहा है

 

कि मैं आग्रह करना चाहती हूं कि एक हेल्पलाइन हो, हज़ार लोगों का कंट्रोलरूम हो. कम से कम ये लोग अपनी समस्याओं को बता पाएं.

 

ताकि दूसरी सरकारों से इनकी मदद हो पाए. किसी न किसी तरीके से इनकी समस्या हल करनी पड़ेगी.

 

एक प्लान बनाया जाए ताकि धीरे-धीरे ये अपने जिले में आ सकें. मेरी अपील है

 

हर देशवासी से, यूपी की सरकार से कि हम इनकी मदद करें.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *