छात्रों की आंख की जांच के लिए लगा नेत्र जांच शिविर
- Posted By: Dinesh Kumar
- राज्य
- Updated: 15 December, 2022 19:06
- 1273

PPN NEWS
जिला संवाददाता - दिनेश कुमार
छात्रों की आंख की जांच के लिए लगा नेत्र जांच शिविर
कौशाम्बी। भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में सदगुरु नेत्र जांच केंद्र भरवारी जो की सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड चित्रकूट द्वारा संचालित एक विशेष नेत्र शिविर लगाया गया। नेत्र जांच के इस विशेष शिविर में 300 से ज्यादा बच्चों की आंख की जांच हुई जिसमे से लगभग 70 ऐसे बच्चे पाए गए जिनकी आंखों के विजन में कमी पाई गई।
डॉक्टर ऑप्टोमिस्ट उमाकांत यादव द्वारा बताया गया की इन सभी बच्चों को संस्था द्वारा फ्री में चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा जिससे की इन सभी बच्चों को देखने और पढ़ाई करने में कोई भी समस्या से न गुजरना पड़े।जांच के इस विशेष शिविर में ऑप्टोमिस्ट उमाकांत यादव और उनकी टीम के सदस्य पुष्पेश मौर्य और आशीष शर्मा मौजूद रहें।
प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने जांच केंद्र से आए हुए डॉक्टर एवं उनके सहयोगियों का स्कूल में कैंप लगाने की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और लोगो से अपील किया है की अगर किसी को भी आंख से जुड़ी हुई कोई समस्या हो तो भरवारी स्थित सदगुरु नेत्र जांच केंद्र भरवारी में जांच करा सकते हैं।
इस अवसर पर सुधाकर सिंह, अनिल मिश्र, अवधेश मिश्रा एवं सुशील श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
Comments