छत से गिरकर युवक की मौत,मचा कोहराम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 18, 2020
राघवेंद्र सिंह , रिपोर्टर
छत से गिरकर युवक की मौत,मचा कोहराम
कौशाम्बी।कौशाम्बी जनपद के करारी कोतवाली के स्थानीय कस्बे के नयागंज मोहल्ले में रविवार की भोर शहरी खाने के लिए उठे एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई।
कस्बे के नयागंज मोहल्ला निवासी मो. कुनैन(२१) पुत्र स्व. जफीर की रविवार की भोर में छत से गिरकर मौत हो गई। स्व. जफीर मूलरूप से सैनी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के निवासी थे। वह करीब १२ वर्ष पूर्व करारी आकर नयागंज में मकान बनाकर रहने लगे थे। कुछ साल पूर्व जफीर की मौत हो गई।
रविवार की भोर में कौनैन शहरी खाने के लिए उठा था। छत में चहारदीवारी न होने से वह छत से आंगन में आ गिरा। कौनैन के गिरने की आवाज से घरवाले जब पहुंचे तो कौनैन की मौत हो चुकी थी। कौनैन पड़ोस की एक मस्जिद में अज़ान भी दिया करता था। कौनैन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Comments