एक ही रात में चार घरों में चोरी, क्षेत्र में मचा हड़कंप

एक ही रात में चार घरों में चोरी, क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रतापगढ 


12.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



एक ही रात मे चार घरों में चोरी,क्षेत्र में  हडकंप


 प्रतापगढ़जनपद के लालगंज  कोतवाली क्षेत्र मे एक ही रात अलग अलग गांवो मे चोरी की चार वारदातो से हडकंप मच गया है। कोतवाली के सलेम भदारी निवासी बृजेश नारायण त्रिपाठी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती ग्यारह फरवरी की रात चोरों ने उसके घर के कमरो मे ताले तोडकर पांच हजार नकद समेत लाखों के गहने उडा लिये। पीडित ने दी गई तहरीर मे कहा है कि परिवार के सदस्य घटना की रात खाना खाकर सो गये। देर रात अज्ञात बदमाशो ने अलग अलग कमरो के ताले तोडकर महिलाओं के एक सोने का झुमका, सोने की अंगूठी, चांदी के जेवरात समेत पांच हजार रूपये तथा गृहस्थी के कीमती सामान चोरी कर ले गये। शुक्रवार की सुबह परिवार के सदस्य सोकर उठे तो घर का नजारा देख चीख पडे। पीडित ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। वही गांव के ही योगेन्द्र नाथ शुक्ल के बरामदे मे भी रखा गृहस्थी का कीमती सामान चोर उठा ले गये। गांव के केदार गुप्ता के घर भी घुसकर चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दी। गांव मे एक ही रात तीन घरों मे चोरी की वारदात से सन्नाटा पसर गया है। वहीं कोतवाली क्षेत्र के ही खजुरी वर्मा नगर मे भी बृजलाल गुप्ता के घर भी गुरूवार की रात बदमाशो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीडित ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि रात परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे। इस बीच चोरों ने घर के अंदर कूदकर सोने तथा चांदी के जेवरात व आलमारी का ताला तोडकर दस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ जगमोहन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पडताल किया। सीओ ने कोतवाली पुलिस को चोरी की वारदातो के खुलासे को लेकर चेतावनी भी दी। इधर अझारा गांव के अनूप दुबे के मेडिकल स्टोर मे हाल ही मे हुई चोरी का खुलासा तो दूर तहरीर के बावजूद पुलिस अभी तक केस नही दर्ज कर सकी है। इस बाबत एसएसआई रामअधार यादव का कहना है तहरीर मिली है, शीघ्र ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *