छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 पेटी देशी शराब किया बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 पेटी देशी शराब किया बरामद
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर
बिना लाइसेंस के चोरी-छिपे काफी दिनों से बेची जा रही देशी शराब को मुखबिरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर 13 पेटी अवैध शराब बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिरों की सटीक सूचना पाकर क्षेत्र के मंडराव गांव में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए बिना लाइसेंस के चोरी-छिपे बेची जा रही देशी शराब के 13 पेटियों में कुल 5 सौ 25 पौवे बरामद किए। इस दौरान पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों जिसमें रामबरन सिंह व विमलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी विनय कुमार मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस जिसकी तलाश करने में जुट गई है और अवैध रूप से काफी दिनों से बेंची जा रही देशी शराब ये लोग कहां से लाते थे उसकी पूंछताछ आरोपियों से कर रही है।
Comments