अनियंत्रित टेंपो पलटा, चालक हुआ घायल
प्रतापगढ
04.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनियंत्रित टेंपो पलटा, चालक हुआ घायल
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर गांव मे तेज रफ्तार से आ रहा टेंपो आचानक सड़क के किनारे पलट गया।जिससे चालक गंभीर रुप से घायल हो गया।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर गांव के पास पट्टी कोहडौर मार्ग पर कोहड़ौर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में चालक को गंभीर चोटे आई है आसपास जुटे लोगों ने टेंपो व चालक को बाहर निकाला ।प्राप्त समाचार के अनुसार दीवानगंज बाजार निवासी कुलदीप गौतम उम्र 26 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद गौतम टेंपो चलाता है। वह पट्टी से कोहडौर की तरफ खाली टेंपो लेकर जा रहा था। जब वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया । इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद आसपास भारी भीड़ जमा हो गई । लोगों ने घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी भिजवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Comments