साथियों के उत्पीड़न से खफा अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 July, 2021 17:04
- 475

प्रतापगढ
01.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
साथियों के उत्पीड़न से खफा अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, दी चेतावनी
प्रतापगढ़ में साथियों के उत्पीड़न को लेकर गुरूवार को यहां अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वकीलो के उत्पीड़न को समाप्त न करने पर आंदोलन की तरफ भी बढ़ने की चेतावनी दी है। गुरूवार की सुबह वकीलो का समूह एकत्रित हुआ और कुण्डा के साथी अधिवक्ता श्रीकृष्ण शुक्ल व कीर्ति कुमार श्रीवास्तव पर लेखपालो के हमले के बावजूद वकील के खिलाफ भी एकतरफा प्रशासनिक दबाव मे राजस्व निरीक्षक के एफआईआर दर्ज करने को नाराजगी जताई। वहीं वकीलो मे स्थानीय तहसील के अधिवक्ता विनोद शर्मा को भी बिना किसी सूचना के फर्जी मामले मे कोतवाली पुलिस द्वारा जेल भेजने की कार्रवाई को भी उत्पीडन करार दिया गया। इधर वकीलो ने एसडीएम राहुल यादव से वार्ता कर तहसील से जुडी भी वकीलो की कई समस्याओ के समाधान की मांग की। एसडीएम ने अधिवक्ताओ को समस्याओं के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाकर माहौल को शांत किया। इसके पहले आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि इधर जिले मे वकीलो का फिर प्रशासनिक उत्पीडन बढ़ रहा है। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह ने कहा कि तहसील मे अधिकारियो द्वारा वकीलो के खिलाफ विद्वेषपूर्ण आदेश पारित किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन का संयोजन संघ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व संचालन महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर दिनेश सिंह, टीपी यादव, विकास मिश्र, हरिशंकर द्विवेदी, सुशील शुक्ल, शिवाकांत उपाध्याय, शिव नारायण शुक्ल, संतोष मिश्र सिंटू, उदयराज पाल, मस्तराम पाल, अनूप पाण्डेय, संजय सिंह, मिथिलेश त्रिपाठी, लाल विनोद प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Comments