मिशन शक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ की बैठक

मिशन शक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ की बैठक

Prakash prabhaw news


मिशन शक्ति के तहत क्षेत्राधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ की बैठक


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

लखनऊ मोहनलालगंज निगोहां में सोमवार को क्षेत्राधिकारी सैयद नईमूल हसन द्वारा मिशन शक्ति के तहत आज निगोहा कस्बे के सत्यनारायण इंटर कॉलेज में बैठक की और छात्राओं को उनके नियमों के प्रति जागरूक किया । बैठक में प्रधानाचार्य और टीचर के साथ-साथ स्कूल की छात्राएं इस मिशन शक्ति के बारे में विधवत जानकारी दी, साथ ही महिला और बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर उन्हें जागरूक करते हुए मिशन शक्ति के तहत जारी महिला हेल्पलाइन न0 181 की जानकारी दी। बैठक में निजी अस्पतालों की महिला और पुरुष डॉक्टर भी पहुंचे और मिशन शक्ति के तहत अपने विचार रखें। 

बैठक में पहुंची महिलाओं और ग्राम प्रधानों को  क्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी दिशानिर्देश दिए गए कि कोई भी मारपीट की घटना होती है तो उसमें अक्सर छेड़छाड़ की तहरीर भी दे दी जाती है तो ऐसी तहरीर न लिखकर जो सच हो उसे ही लिखें पुलिस उनकी तहरीर पर कारवाही करेगी। किसी भी महिला को डरने की जरूरत नही है बिना डरे वह थाने पर आए और अपनी बात रखे। वही बैठक पहुंची महिलाओं को यह भी दिशानिर्देश दिए गए की। अपने बच्चियां को समझाए की वह किसी लड़के के बहकावे में न आये अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो वह सबसे पहले उन्हें बताए। बैठक में प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर एसआई सुनील सिंह, एसआई रणवीर सिंह व निगोहां पुलिस टीम  समेत स्कूल के प्रधानाचार्य व टीचर वह काफी संख्या में छात्राएं इस मौके पर मौजूद रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *