सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण खतौनी, खामियों पर स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई फटकार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 January, 2021 18:10
- 450

प्रतापगढ
08.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण, खामियों पर स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई फटकार
क्षेत्रीय दौरे पर निकले सांसद प्रतापगढ को लोगों द्वारा सीएचसी मे अव्यवस्था की जानकारी दी गई। इस पर सांसद संगमलाल गुप्ता अचानक सीएचसी के निरीक्षण पर आ धमके। सीएचसी मे सांसद को व्यवस्था सम्बन्धी कई खामियां दिखी। इस पर नाराज सांसद ने स्वास्थ्यकर्मियों को डांट फटकार लगाई। सांसद संगमलाल गुप्ता शुक्रवार को विश्वनाथगंज क्षेत्र के दौरे पर थे। लोगों ने उनसे मिलकर गजराही स्थित सीएचसी मे कई लापरवाही की जानकारी दी। इस पर सांसद अस्पताल पहुंच गये। अस्पताल परिसर मे गंदगी तथा हैण्डपम्प खराब देख वह नाराज हो उठे। सांसद ने अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ से वार्ता कर लोगों को सुधार का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान डा. नागेश्वर त्रिपाठी, डा. सरिता सिंह, फार्मासिस्ट प्रभाकर पाण्डेय को सांसद की खरीखोटी सुननीं पडी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, गणेश नारायण मिश्र, पंकज मिश्र, गौरव मिश्र, प्रशांत मिश्र, विनोद शुक्ल, रमेश मिश्र आदि रहे। इधर सांसद संगमलाल गुप्ता ने क्षेत्रीय दौरे मे लोगों से मुलाकात कर समस्याएं सुनीं तथा केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।
Comments