सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में स्वास्थ्य मेला 21 अप्रैल को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 April, 2022 21:02
- 484

प्रतापगढ
18.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय में स्वास्थ्य मेला 21 अप्रैल को
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय के अधीक्षक डा.नौशाद हुसैन ने समस्त सम्मानित क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को, सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक आजादी का अमृत महोत्सव मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा इस मेले में ,आम जनमानस का डिजिटल हेल्थ कार्ड ,आयुष्मान कार्ड ,विकलांग कार्ड ,विशेषज्ञ सेवाएं (फिजीशियन सर्जन नेत्र सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ आदि द्वारा ओपीडी सेवाएं दी जाएंगी) साथ ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी, साथ में हेल्दी बेबी शो,टीकाकरण, औषधि एवं खाद्य विभाग, बाल पुष्टाहार एवं पंचायती राज विभाग ,द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी सभी से निवेदन है कि भारी संख्या में उपस्थित होकर सेवाओं का लाभ लें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Comments