प्रतापगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक सहित 52 लोग मिले संक्रमित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2020 08:21
- 690

प्रतापगढ़
05. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक सहित 52 लोग मिले संक्रमित ।
--------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खंड कालाकांकर के ब्लॉक प्रमुख, लालगंज के सीएचसी अधीक्षक समेत जिले के 52 लोगों में शुक्रवार को संक्रमण की पुष्टि की गई। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2082 हो गई है। इसमें से 31 की मौत हो चुकी है, जबकि 1438 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं। जिला कोषागार में तैनात लिपिक, विद्युत सब स्टेशन लालगंज के लाइनमैन व सांगीपुर के उदवत का पुरवा के युवक में संक्रमण की पुष्टि की गई है। भिभौरा गांव के युवक, रानीगंज तहसील में तैनात अमीन व कम्प्यूटर ऑपरेटर में संक्रमण की पुष्टि की गई है। रानीगंज के सिंगही गांव के युवक, पुरानी बाजार कुंडा के युवक व शीतलपुर, रैयापुर के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पट्टी इलाके में तीन व आसपुर देवसरा में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।
Comments