पाइप फैक्ट्री में हुई चौकीदार की हत्या से सम्बंधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 March, 2021 17:53
- 475

प्रतापगढ
20.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पाइप फैक्ट्री में हुई चौकीदार की हत्या से सम्बधित 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास पाइप फैक्ट्री में हुई चौकीदार की हत्या से सम्बधित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01.सत्यम यादव पुत्र जय प्रकाश यादव नि0 गोड़े थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।02.राहुल पाल पुत्र स्वामी दयाल पाल नि0 कस्तूरीपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी।
03. विवेक यादव पुत्र राम बहादुर यादव नि0 कस्तूरीपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी।04.जय प्रकाश पुत्र छोटे लाल नि0 गोड़े थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।वांछित अभियुक्त का विवरण-01.लवकुश पुत्र कल्पनाथ यादव नि0 कस्तूरी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी।बरामदगी-01.एक बांस का टुकड़ा (घटना में प्रयुक्त)।02. छोटी-बड़ी 02 लाठी (घटना में प्रयुक्त)।कल दिनांक 19.03.2021 को प्रातः समय 07ः00 बजे थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि ग्राम गोड़े के पास रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने केदारनाथ गुप्ता की पाइप बनाने की फैक्ट्री थी। जो करीब 10 वर्षो से बन्द पड़ी थी, जिसकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मियों को डयूटी लगती थी। कल सुबह एक सुरक्षाकर्मी छुटकऊ सरोज पुत्र मोहन सरोज उम्र करीब 60 वर्ष नि0 सितार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ मृत मिले तथा दूसरे सुरक्षाकर्मी जंगवहादुर सिंह पुत्र शिवनारायण सिंह उम्र करीब 62 वर्ष नि0 गोड़े थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ घायल मिले जिन्हें इलाज हेतु तत्काल एम्बुलेन्स से अस्पताल ले जाया गया था, वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 247/21 धारा 302, 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।(उक्त मुकदमें में धारा 34 भादवि व 3(2)5, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है।)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस की कई टीमे गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में कल दिनांक 19.03.2021 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय स्वाट टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग से सम्बन्धित 04 अभियुक्त सत्यम, राहुल, विवेक व जय प्रकाश उपरोक्त को थानक्षेत्र कोतवाली नगर के रिलायंस पेट्रोल पंप, चिलबिला के पास से गिरफ्तार किया गया। जब कि एक अभियुक्त अंधेर का लाभ उठाकर भाग निकला।पूछताछ का विवरण-
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया मौके से जो फरार हो गया वह हमारा साथी लवकुश पुत्र कल्पनाथ यादव नि0 कस्तूरी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी था। हम पांचो ने मिलकर कल दिनांक 18.03.2021 की रात्रि में ग्राम गोड़े के पास पाइप फैक्ट्री में चौकीदारों को मारे-पीटे थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि लगभग 04 माह पूर्व छुटकऊ सरोज (मृतक) व जंगवहादुर सिंह से ग्राम गोड़े में ट्यूबेल से पानी की सिचांई के रेट को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के कारण हमने इनको मारा था। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि इस घटना में जय प्रकाश व विवेक फैक्ट्री के बाहर गेट व मोटर साइकिल के पास खड़े हो रैकी कर रहे थे जब कि सत्यम, राहुल व लवकुश द्वारा फैक्ट्री के भीतर जाकर यह घटना कारित की गयी थी। (घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का टुकड़ा व 02 लाठीयां बरामद की गयी हैं। मौके से फरार अभियुक्त लवकुश के भी गिरफ्तारी का प्रयास निरन्तर जारी है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तार सुनिश्चित की जायेगी।
Comments