संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में गाजे बाजे के साथ चौदह लोगों ने किया नामांकन

संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में गाजे बाजे के साथ चौदह लोगों ने किया नामांकन

प्रतापगढ 


23.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे गाजे-बाजे के साथ चौदह लोगों  ने किया नामांकन

 


प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में  संयुक्त अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के चुनाव मे मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद समेत विभिन्न पदों पर चौदह उम्मीदवारों ने चुनाव समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। गाजे-बाजे तथा शंख ध्वनि के बीच फूल व मालाओं से लदे प्रत्याशियों ने परिसर मे समर्थको के साथ जुलूस भी निकाल अपने दम-खम का प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पद पर पहली बार मौजूदा अध्यक्ष के रूप मे अनिल त्रिपाठी महेश ने जहां नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं पूर्व अध्यक्ष राम मोहन सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया। वहीं अध्यक्ष पद पर रामसिंह सरोज ने भी नामांकन प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष सिविल पद पर अखिलेश कुमार द्विवेदी व उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार यादव एवं महामंत्री पद पर शेष नाथ तिवारी तथा धीरेन्द्र कुमार शुक्ल व अरूण कुमार मिश्र पिपरा ने गाजे बाजे के साथ अपना अपना पर्चा भरा। कोषाध्यक्ष पद पर मनंज्जय नाथ तथा कमलेश कुमार द्विवेदी व प्रचार मंत्री पद पर अवनीश कुमार पाण्डेय व हरिश्चंद्र पाण्डेय ने नामांकन दाखिल किया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आय-व्यय निरीक्षक पद पर रमेश कुमार कोरी तथा सह मंत्री पद पर राजेश कुमार द्विवेदी एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए विनय कुमार जायसवाल, अंजनी कुमार यादव, रामलखन वर्मा व जय प्रकाश यादव का निर्विरोध निर्वाचन होने की स्थिति बन गई है। उन्होनें बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच तथा गुरूवार को नामांकन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया होगी। चुनाव कार्यालय मे प्रत्याशियों व समर्थकों की अपरान्ह तक गहमागहमी भी बनी दिखी। वहीं चुनाव समिति के शिवाकांत उपाध्याय, अजय शुक्ल गुडडू, मो. ईसा, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, हेमंत पाण्डेय, बाबूलाल वर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, घनश्याम सरोज, अमृत लाल यादव, रमेश पाण्डेय, करूणाशंकर मिश्र ने नामांकन प्रक्रिया की देखरेख की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *