चरवा में जांच को गई पुलिस टीम पर हमला, मारपीट

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी --१४ दिसम्बर २०२०
रिपोर्टर - राहुल यादव पिपरी
चरवा में जांच को गई पुलिस टीम पर हमला, मारपीट
चरवा कोतवाली क्षेत्र के उदाथू गढ़वा गांव में सात दिन पहले मारपीट हुई थी। आरोपियों ने पड़ोसी को घर में घुसकर बेरहमी से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मारपीट में मुकदमा दर्ज करने के बाद रविवार को थाने से विवेचक पुलिस टीम के साथ आरोपियों के घर जांच को पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई की बात की तो आरोपी वीडियो बनाते हुए पुलिस से भिड़ गए।
इसके बाद महिलाएं आगे आ गईं। महिला सिपाही ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मारपीट शुरू दी। इस पर पुलिस कर्मी जान बचाकर भाग निकले। पुलिस ने महिलाओं समेत चार के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उदाथू गढ़वा निवासी अनुज कुमार से सात दिसबंर को पड़ोसी लालचंद्र ने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट की थी।
इस मामले में पुलिस ने अनुज की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि सोमवार को सब इंस्पेक्टर बृजेन्द्र, सिपाही वीरेन्द्र व महिला आरक्षी के साथ आरोपियों के घर मुकदमे की जांच को गए। इस दौरान आरोपी पुलिस टीम से भिड़ गए। कहासुनी के बाद महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। महिला सिपाही व वीरेन्द्र के साथ मारपीट करते हुए दौड़ा लिया। पुलिसकर्मी जान बचाकर किसी तरह वहां से भागे। थाने पहुंचकर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
पुलिस ने एसआई आदित्य की तहरीर पर आरोपी लालचंद्र, सोनू, कामिया व रेखा देवी के खिलाफ पुलिस पर हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हैं।
Comments