चार्ज लेते ही थाना प्रभारी ने किया 25000 के इनामियाँ को गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय कुमार पाण्डेय
चार्ज लेते ही थाना प्रभारी ने किया 25000 के इनामियाँ को गिरफ्तार
सोराँव/प्रयागराज। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश/निर्देश से चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक गंगा पार व क्षेत्राधिकारी सोरांव के नेतृत्व में थाना सोरांव के तेज तर्रार निरीक्षक शिशु पाल शर्मा एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा 21/8 2020 को समय करीब 10:50 सुबह, मुकदमा अपराध संख्या 493/17 धारा 379/411 भारतीय दंड वि0में पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी आशिक अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी नरवर थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़ उम्र 27 वर्ष को भदरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त आशिक अली के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12 बोर अवैध बरामद किया गया अभियुक्त आशिक अली द्वारा जनपद प्रयागराज जनपद प्रतापगढ़ जनपद अमेठी जनपद बस्ती एवं जनपद जौनपुर में हत्या लूट जैसे गंभीर अपराध को कारित किया है अभियुक्त आशिक अली उपरोक्त वर्ष 2018 से थाना सोरांव के मुकदमे में लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त आशिक अली उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शिशुपाल शर्मा प्रभारी निरीक्षक सोराँव प्रयागराज, उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रभारी एस ओ जी गंगापार प्रयागराज, हेड कांस्टेबल इंद्र प्रताप,राजकुमार, संतोष सिंह, धनंजय राय,नवीन राय,आदि मौजूद रहे
Comments