चार दिन पूर्व लापता हुए युवक की लाश धान के खेत में मिली

चार दिन पूर्व लापता हुए युवक की लाश धान के खेत में मिली

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज 

रिपोर्टर - धनंजय पांडे


चार दिन पूर्व लापता हुए युवक  की लाश धान के खेत में मिली


युवक की लाश मिलने की सूचना सुन दादी ने तोड़ा दम।

सोरांव प्रयागराज। थाना क्षेत्र के बढै़या गांव के रहने वाला एक 27 वर्षीय युवक  बुधवार शाम अचानक घर से लापता हो गया जिसकी गुमशुदगी युवक के भाई ने सोरांव थाने में दर्ज कराई थी। गुमशुदा हुए युवक की लाश रविवार शाम को घर से  कुछ दूरी एक धान के खेत में क्षत-विक्षत हाल में मिली। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस ने लाश को ग्रामीणों की मदद से धान के खेत से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

      बताया जाता है कि सोरांव थाना क्षेत्र के बढै़या गांव के रहने वाले सुशील कुमार अपने तीन भाइयों के साथ  गांव के ही पास हडिया- कोखराज हाईवे बाईपास के किनारे काफी दिनों से मकान बनाकर रहता था। खेती -किसानी मजदूरी  करके तीनो भाई जीवन यापन करते थे। आरोप है कि बुधवार को चंद्रभान उर्फ राजू 27 वर्ष शाम को अचानक लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी मृतक चंद्रभान उर्फ राजू के भाई सुशील कुमार ने संबंधित थाने में दर्ज  कराते हुए संभावित स्थानों पर खोजबीन में जुटे रहे।  इस दौरान रविवार शाम को चंद्रभान उर्फ राजू के घर से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर धान के खेत में एक के क्षत-विक्षत लाश से मिलने की सूचना  फैली तो गुमशुदा हो चुके युवक के परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसकी शिनाख्त चंद्रभान उर्फ राजू 27 वर्ष ही के रूप में कर ली। उधर चंद्रभान की मौत की सूचना सुन उसकी करीब 85 वर्ष की वृद्ध दादी  रामदुलारी ने दम तोड़ दिया। जिससे समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और घर पर कोहराम मच गया। मृतक चंद्रभान उर्फ राजू के शव पर हमलावरों ने सिर कूच कर उसके चेहरे पर तेजाब डालकर चेहरा नष्ट कर दिया था। मृतक युवक के पत्नी गीता और उसके दो बच्चे दिव्यांशु और बेटी मोनिका का रो रो कर बुरा हाल है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *