अनियंत्रित कार ने युवक को रौंदा, कई मोटरसाइकिल भी आई चपेट में
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 January, 2021 17:08
- 618

प्रतापगढ
03.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनियंत्रित कार ने युवक को रौंदा, कई मोटरसाइकिल भी आई चपेट में
प्रतापगढ जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत लवाना भवानीगंज चौकी के शेखपुर धनापुर प्रतापगढ़ जल शाखा बड़ी नहर पुल के समीप आज सुबह लगभग 9:00 बजे सलवन मानिकपुर मार्ग पर सड़क किनारे कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक सलवन की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर बात कर रहे लोगों को टक्कर मारते हुए कार चालक भागना चाहा, लेकिन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद गाड़ी व चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। अनियंत्रित कार की चपेट में आने से भूलेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र त्रिभुवन नाथ मिश्र निवासी धनापुर को गंभीर चोटें आईं जिसे उपचार हेतु परिवारी जन रायबरेली जिला चिकित्सालय ले गए जहां हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर अनिल कुमार, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, धीरेंद्र कुमार आदि की दोपहिया वाहन कार की चपेट में आने से टूट गई और काफी नुकसान हुआ सूचना पर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर अन्य घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया तथा कार व चालक राजू कुमार पटेल पुत्र राम केसरी पटेल निवासी कोडरा ,अदलाबाद अंधरी पुर थाना नवाब गंज जनपद प्रतापगढ को हिरासत में लिया। उक्त घटना की तहरीर गंभीर अवस्था में घायल भूलेंद्र कुमार मिश्रा के बड़े भाई धीरेंद्र कुमार मिश्र ने नवाबगंज थाने में दी है ।
Comments