गेम चेंजर है ब्राह्मण मतदाता,अगर समर्थन मिला तो हो सकती है बसपा की जीत

गेम चेंजर है ब्राह्मण मतदाता,अगर समर्थन मिला तो हो सकती है बसपा की जीत

प्रतापगढ 



30.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




गेम चेंजर है ब्राह्मण मतदाता, समर्थन मिला तो बसपा की हो सकती है जीत 




प्रतापगढ जनपद के विधानसभा पट्टी के सियासी रणभूमि में ब्राह्मण मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है।  विधानसभा पट्टी में ब्राह्मण मतदाताओं को गेम चेंजर कहा जाता है जिस तरफ इनका झुकाव होता है उधर विपक्षी नतमस्तक हो जाते है,ऐसे में ब्राह्मण मतदाताओं का साथ बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा को मिला तो जीत सुनिश्चित है।  2017 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो पट्टी में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे कुंवर शक्ति सिंह को कुल 46427 मत मिले थे ,लोगों का मानना है कि इसमें अधिकांश मत बसपा के मूल वोटरों का था अगर इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार कोई ब्राह्मण प्रत्याशी पट्टी में नहीं है और सबसे अधिक ब्राह्मण की संख्या का 50 फ़ीसदी भी मत अगर बसपा प्रत्याशी फूलचंद्र मिश्रा को हासिल हो गया तो वह बड़े अंतर से जीत हासिल कर सकते हैं क्योंकि इस बार ब्राह्मण मतदाता सत्ता पक्ष से नाराज दिखाई दे रहे हैं । फूलचंद मिश्रा का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की अवधारणा से काम किया है ।  जब बहन जी की सरकार बनी ब्राह्मणों का अच्छा खासा योगदान रहा है उन्हें महत्व भी दिया गया इस बार भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *