महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के पुण्य तिथि पर गरीब परिवार को दिया गया आर्थिक सहायता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 February, 2021 16:36
- 512

प्रतापगढ
27.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के पुण्य तिथि पर गरीब परिवार को दिया गया आर्थिक सहायता
आज दिनांक- 27-02-2021 को महान क्रांतिकारी पण्डित चंद्रशेखर आजाद जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनको नमन करते हुए गरीब परिवार को 5100 रु. देकर आर्थिक मदद की गई l कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ब्राह्मण चेतना परिषद के संरक्षक जितिन प्रसाद की सूचना पर ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी एवं यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा डॉ. नीरज त्रिपाठी ने रोहित पांडेय पुत्र विजय कुमार पांडेय निवासी सरोज नगर ब्लॉक-१०२ काशीराम कालोनी, मुर्गी फॉर्म, प्रतापगढ़ के आवास पर पहुँचकर 5100 रु.आर्थिक सहायता के साथ ही चावल, गेंहू, आलू, सब्जी, फल एवं रोहित कुमार पांडेय को चश्मा देकर वादा किया कि कभी भी कोई भी जरूरत हो तो तुरंत फोन कर सकते है ।संदीप त्रिपाठी ने बताया कि रोहित कुमार पांडे के पिता सांस के मरीेज है २ बहन है माता जी की आंख खराब है रोहित पांडे को आंखों में पहले भी दिक्कत थी परंतु लॉकडाउन में ज्यादा दिक्कत हो गई l ब्राह्मण चेतना परिषद के पदाधिकारियों ने पीजीआई में रोहित के आँख का ऑपरेशन भी कराया lजिला अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी ने कहा कि जब तक आंख ठीक नहीं हो जाती हैं हर महीने 1500 रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस सदर विधानसभा डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि सदर विधानसभा में कोई भी गरीब किसी भी जाति-धर्म का हो उसकी मदद के लिए हमेशा खड़े है l साथ मे मुख्य रूप से युवराज मिश्रा जी , सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष सिंह जी ,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद हुजैफ जी, देवमणि पाण्डेय जी, नूर आलम जी, सहित दर्जनों काशीराम कॉलोनी के लोग उपस्थित रहे
Comments