चंद सेकंड में गिरा दिया गया विजय मिश्रा का आशियाना।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 6 November, 2020 19:09
- 869

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - ज़मन अब्बास
चंद सेकंड में गिरा दिया गया विजय मिश्रा का आशियाना।
प्रयागराज में भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र का जो आलीशान मकान कल शाम तक लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता था. उसे योगी सरकार ने अब मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया है. शहर के अल्लापुर इलाके में स्थित विधायक विजय मिश्र की आलीशान इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. चार सरकारी बुलडोजरों ने रात करीब दो बजे तक इसे ज़मींदोज़ किये जाने की कोशिश की. हालांकि देर रात बिल्डिंग का आगे का हिस्सा भरभराकर गिरने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोकना पड़ा था. बाकी बचे थोड़े हिस्से को अब मलबा साफ किए बिना तोड़ना मुमकिन नहीं है।
Comments