चना वितरण मे कटौती से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शशांक मिश्रा
चना वितरण मे कटौती से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा
मोहनलालगंज
मोहनलालगंज। चना वितरण में कटौती से नाराज कार्डधारकों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। मामला तूल पकड़ता देख कोटेदार ने कार्डधारकों को कटौती किए गए चने की भरपाई कर उन्हें शान्त कराया। हालांकि कार्डधारकों ने खाद्यान्न वितरण में घटतौली को लेकर अधिकारियों से शिकायत की है। मोहनलालगंज में ग्राम पंचायत दहियर की राशन दुकान से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्डधारकों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण के दौरान एक किलोग्राम चने का ही वितरण किया गया। दूसरी पंचायतों में कार्डधारकों को दो किलोग्राम चना वितरित किए जाने की जानकारी पाकर गुरुवार को दहियर के लोगों ने हंगामा कर कोटेदार से चने की कटौती को लेकर विरोध जताया। मामला तूल पकड़ता देख कोटेदार ने चूक स्वीकार कर लोगों को एक किलोग्राम अतिरिक्त चना वितरण शुरु कर दिया। कुछ ही देर में खबर आग की तरह फैल गई और कार्डधारक भरपाई का चना लेने राशन दुकान पर पहुंचने लगे। हालांकि कार्डधारकों ने भरपाई किए गए चने की मात्रा में भी घटतौली का आरोप लगाया। यही नहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण के दौरान कार्डधारकों को गेहूं-चावल वितरण में भी कटौती की जाती है। कुछ जागरुक ग्रामीणों ने इसे लेकर प्रधान और अधिकारियों से भी शिकायत कर जांच कराने की मांग की है।
Comments