मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ बना मंडल चैंपियन

मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ बना मंडल चैंपियन

प्रतापगढ़ 



21.12.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मण्डल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतापगढ बना मंडल चैम्पियन 



 प्रयागराज जनपद के झूँसी स्थित त्रिवेणीपुरम मैदान पर आयोजित मण्डल स्तरीय टीचर्स क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद प्रतापगढ़ ने अपना परचम लहराया।   मण्डल स्तर पर आयोजित आयोजित इस FITGWA टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में जनपद प्रतापगढ़ ने त्रिकोणीय श्रृंखला में _कौशांबी व प्रयागराज_ को हरा कर मण्डल चैम्पियन बना।

    इस शानदार विजय के बाद अब प्रयागराज मण्डल की नियमानुसार चयनित टीम श्री कृपाशंकर पांडेय प्रतापगढ़ (टीम मैनेजर) व RK प्रतापगढ़ (टीम कोच) सहित कप्तान श्री अनुपम यादव के नेतृत्व में दिनांक _25, 26 व 27_ को अयोध्या में आयोजित राज्य स्तरीय टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने जाएगी।

       प्रयागराज मण्डल के फ़तेहपुर जनपद को छोड़कर सभी शैक्षिक जनपदों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हुए मण्डल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मण्डल स्तरीय टीचर्स प्रीमियर लीग 2021-22 के आयोजन में दिनांक 19 दिसम्बर 2021 को त्रिवेणीपुरम मैदान, झूंसी, प्रयागराज में प्रतिभाग किया। अर्थात इस बार इस प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कौशाम्बी ने प्रतिभाग किया। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में हुए मैचों के विवरण निम्नवत है-

पहला मैच कौशाम्बी vs प्रयागराज

टॉस जीता:- प्रयागराज, फील्डिंग किया।

विनर:- कौशाम्बी

कौशाम्बी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 98 रनों के स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रयागराज मात्र 96 रन ही बना सकी।इस तरह से यह मैच कौशाम्बी ने 2 रनों से जीत लिया। 

दूसरा मैच प्रतापगढ vs कौशाम्बी

टॉस जीता:- प्रतापगढ़ फील्डिंग किया।

विजेता:- प्रतापगढ़

मैन ऑफ द मैच:- संजीव पाण्डेय

कौशाम्बी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाए। जवाब में प्रतापगढ़ टीम ने दसवें ओवर की पहली गेंद पर ही लक्ष्य प्राप्त कर मैच कीट लिया। संजीव पाण्डेय के उम्दा प्रदर्शन हेतु इन्हें मैन  ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।तीसरा मैच प्रतापगढ़ vs प्रयागराज

टॉस जीता:- प्रयागराज फील्डिंग किया।

विजेता:- प्रतापगढ़

मैन ऑफ द मैच:- सर्वोदय सिंह।प्रतापगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 99 रनों के स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रयागराज टीम 10 ओवर में मात्र 79 रन ही बना सकी। सर्वोदय सिंह को उम्दा प्रदर्शन हेतु मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उपकप्तान आशीष कुमार द्विवेदी को मैन ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया।मण्डल स्तरीय टीचर्स प्रीमियर लीग 2021-22 हेतु जनपद प्रतापगढ़ की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार थी।

1- अनुपम यादव "कप्तान"

2- आशीष द्विवेदी "उप कप्तान"

3- संजीव पाण्डेय

4- महेंद्र भाष्कर

5- आनंद मिश्रा

6- राजेश मिश्रा (विकेट कीपर)

7- सुरजीत कुमार

8- विकास शुक्ला

9- अंकित उपाध्याय

10- सर्वोदय सिंह

11- शुभम सिंह

12- शैलेश रंजन

13- देवेंद्र शुक्ला

टीम मैनेजर:- श्री कृपाशंकर पांडेय "गुरुजी" जनपद प्रतापगढ़ के धाकड़ व तूफानी बल्लेबाज एवं धारदार गेंदबाज मण्डल स्तरीय टीम के कप्तान" अनुपम यादव की अगुवायी में टीम ने मण्डल स्तर पर फाइनल जीतकर प्रदेश स्तरीय टीचर्स प्रीमियर लीग 2021-22 अयोध्या के लिए प्रयागराज मण्डल से क्वालीफाई किया। कसी हुई गेंदबाजी व जबरजस्त बल्लेबाजी सहित चुस्त क्षेत्ररक्षण के बदौलत शानदार जीत मिली। समस्त जनपदीय शिक्षकों की तरफ से मण्डल स्तरीय क्रिकेट कप विजेता टीचर्स क्रिकेट टीम प्रतापगढ़ को जबरजस्त जीत की हार्दिक बधाई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *