युवक को किया लहू-लुहान, छीने चालीस हजार रुपये, मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 January, 2021 18:03
- 644

प्रतापगढ
27.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवक को किया लहूलुहान, छीने चालीस हजार रुपये , मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर से घर जा रहे युवक की चार लोगों ने जमकर पिटाई करते हुए उसके पास से चालीस हजार रूपये नकद छीन लिये। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले आये। यहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। इधर घटना को लेकर पुलिस ने तीन नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ छिनैती तथा मारपीट का केस दर्ज किया हेै। कोतवाली के पूरे चौबे निवासी राजाराम चतुर्वेदी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि उसका लड़का जीतेन्द्र चतुर्वेदी बीती मंगलवार की शाम सात बजे जलेशरगंज के एक भटठे से चालीस हजार रूपया लेकर घर आ रहा था। जलेशरगंज-रामपुर बावली रोड पर टैªक्टर के सामने चार आरोपियो ने अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया। आरोपियो ने पीडित को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। वहीं उसके पास मौजूद चालीस हजार रूपये छीनकर भाग निकले। राहगीरों ने घायल को रामपुर चौराहे पहुंचवाया तब तक परिजन भी मौके पर आ गये। पीडित ने दी गई तहरीर मे कहा है कि रामपुर बाजार मे प्रायः दिखने वाले लाल बहादुर यादव, पंकज सरोज व कल्लू सरोज को उसका चुटहिल लड़का पहचान गया। जबकि एक आरोपी को वह नहीं पहचान सका। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसआई रामअधार सीएचसी पहुंचे और घायल से घटना के बाबत पूछतांछ की। पुलिस ने घायल युवक का चिकित्सीय परीक्षण कराया। इधर घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद तथा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मारपीट व छिनैती का का मुकदमा दर्ज किया है।
Comments