आटो चालक को चौराहे पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा, चालक ने थाने में दी तहरीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 February, 2021 12:44
- 910

प्रतापगढ
03.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आटो चालक को चौराहे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चालक ने थाने में दी तहरीर
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागंज चौराहे पर बीती शाम स्विफ्ट डिजायर कार सवार कुछ युवकों ने मामूली विवाद में टेंपो चालक को घसीट घसीट कर लात ,घूसा ,लाठी, डंडा तथा ताले से मारा तथा उसके टैम्पो का कांच फोड़ दिया , ताले से पीटने के कारण उसके सिर में गहरी चोट आई, जिसके पश्चात आटो चालक नेथाने में तहरीर दी। युवक महेशगंज थाना क्षेत्र के गोगहर का निवासी बताया जा रहा है।
Comments