उचक्कों ने बाबा बेलखरनाथ धाम में तीन महिलाओं की चेन उड़ाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2021 17:06
- 503

प्रतापगढ
21.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उचक्कों ने बाबा बेलखरनाथ धाम में तीन महिलाओं की चेन उडाई
सावन मेले के आखिरी शनिवार को बाबा बेलखरनाथ धाम में दर्शन पूजन करने आई तीन महिलाओं की चेन उचक्कों ने उड़ा दी। चेन गायब होने के बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत सेवा समिति के साथ कंधई पुलिस चौकी से की। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी से चैन स्नैचिंग का पता लगाने में पुलिस जुटी है।कंधई थाना क्षेत्र के बाबा बेलखरनाथ धाम में चल रहे सावन मेले के दौरान शनिवार को आसलपुर निवासी रमेश चौरसिया की पत्नी साधना चौरसिया, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी खास निवासी आशा देवी, कंधई थाना क्षेत्र के शीतलागंज निवासी शिव शंकर जायसवाल की बेटी पूजा जायसवाल की चैन दर्शन पूजन को करने के दौरान उचक्कों ने उड़ा दी। इसी तरह कंधई थाना क्षेत्र के सरसीखाम निवासी राम सजीवन की बेटी वन्दना सरोज का तीन हजार रुपया भी गायब हो गया । पीड़ित महिलाओं ने चैन स्नेचिंग की शिकायत सेवा समिति के साथ मंदिर पर मौजूद कंधई पुलिस से की । इस पर कंधई पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से चैन स्नेचरों का पता लगाने में जुटी है।दीवानगंज चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस चेन उड़ाने की घटना का पता लगाने में जुटी है।
Comments