आक्सीजन कंसटेटर की सौगात पर विधायक मोना के महामारी बचाव के प्रबंधन की चहुँओर सराहना

आक्सीजन कंसटेटर की सौगात पर विधायक मोना के महामारी बचाव के प्रबंधन की चहुँओर सराहना

प्रतापगढ 


25.05.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



ऑक्सीजन कंसंटेटर की सौगात पर विधायक मोना के महामारी बचाव के प्रबन्धन की चहुँओर सराहना




प्रतापगढ़ जनपद के  रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में ट्रामा सेंटर समेत तीन अस्पतालो मे विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से सौपे गये आक्सीजन कंसंटेªटर ग्रामीण अंचल के गरीब एवं संसाधन विहीन तबके के मरीजो के लिए अब बडी राहत महसूस कराने लगा है। वहीं जिले मे क्षेत्रीय विधायक के रूप में आराधना मिश्रा मोना द्वारा आक्सीजन कंसंटेªटर तथा ट्रामा सेंटर में आक्सीजन प्लांट के कोरोनाकाल में जरूरत की पहल को लेकर भी लोगों मे इस सराहनीय प्रयास की चर्चा देखी सुनी जा रही है। लालगंज ट्रामा सेंटर में मंगलवार को भी आक्सीजन आपूर्ति को लेकर चिकित्सको के अनुसार मरीजो को रेफर नही करना पड़ा है। वहीं सई पार सांगीपुर सीएचसी तथा संग्रामगढ़ सीएचसी मे भी आक्सीजन कंसंटेªटर के जरिये लोगों के चेहरे पर आपात स्थिति मे आक्सीजन की उपलब्धता का संतोष ऊँचे मनोबल के साथ देखा जा रहा है। चर्चा के मुताबिक लोगों का कहना है कि विधायक मोना द्वारा कोविड को देखते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र मे घर घर गांव गांव जिस तरह से निजी खर्च पर सेनेटराइजेशन का अभियान संचालित हुआ है और अब आक्सीजन प्लांट की भी पहल केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी की दूरदर्शिता भी एक बार फिर उजागर कर गई है। मंगलवार पूर्व एसीएमओ डा. आरएस त्रिपाठी, पूर्व डिप्टी सीएमओ डा. पुरूषोत्तम शुक्ल, सेवानिवृत्त आईएएस रमेशचंद्र मिश्र, सूबेदार मेजर बीडी सिंह बघेल, सांगीपुर के निवर्तमान प्रमुख अशोक सिंह बबलू, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, लालगंज टाउन एरिया की चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी, रामपुर संग्रामगढ़ से जिला पंचायत सदस्य लालजी यादव, प्राचार्य डा. आरपी मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संतोष मिश्र, पूर्व प्राचार्य दयाशंकर पाण्डेय, ने विधायक मोना के द्वारा पहल कर आक्सीजन कंसंटेªटर की उपलब्धता तथा आक्सीजन प्लांट के लिए धन आवंटन को जन स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा विवेकशील एवं बड़ा कदम ठहराया है। ग्रामीण अंचलो मे भी विधायक मोना के इस प्रयास की घर गांव प्रशंसनीय चर्चा देखी सुनीं जा रही है। वहीं युवा लॉबी मे भी विधायक मोना के इस प्रयास को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *