मुख्य विकास अधिकारी ने 1098 चाइल्ड लाइन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 November, 2020 16:36
- 514

प्रतापगढ
07.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मुख्य विकास अधिकारी ने 1098 चाइल्ड लाइन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में हर साल की भांति इस वर्ष भी 07-11-2020 से 14 -11-2020 तक चाइल्डलाइन -1098 को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर कैंप कार्यालय से रवाना किया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इनकी सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है इस अवसर पर बच्चों ने मुख्य विकास अधिकारी को सुरक्षा - बैंड बांध कर अपनी सुरक्षा का वचन लिय। इसके उपरांत महिला शक्ति केंद्र और चाइल्डलाइन टीम कंपनी गार्डन जाकर मिशन शक्ति के अंतर्गत बच्चों के सुरक्षा सम्मान स्वालंबन पर बच्चों के साथ विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी जया यादव ने कहा कि महिला हेल्पलाइन 1090 चाइल्ड लाइन 1098 पुलिस सहायता 112 आदि विभिन्न हेल्पलाइन के प्रयोग प्रयोग पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, चाइल्डलाइन समन्वय कृष्णा कांत राय, बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments