सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 6 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगे वैक्सीन- आनंदीबेन पटेल।

सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 6 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगे वैक्सीन- आनंदीबेन पटेल।

PPN NEWS

लखनऊ।

सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 6 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगे वैक्सीन- आनंदीबेन पटेल।


रिपोर्ट-नवीन वर्मा।


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जिला संयुक्त चिकित्सालय, जनपद शामली में केन्द्र सरकार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजनाओं, प्लेटलेट डोनेशन, सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता और रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 06 से 14 वर्ष की बालिकाओं को वैक्सीन लगाने पर जोर देने के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पीएम मातृ वंदना योजना, सखी वन स्टाप सेंटर, स्वधार गृह, वर्किंग वुमेन हॉस्टल, महिला शक्ति केन्द्र, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि योजनाओं पर जनपद में हुए कार्यों की जानकारी ली।


बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषित बच्चों की पोषण व्यव्स्था, आंगनवाड़ी की व्यवस्थाएं और आजीविका मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा गांव के लोगों के बीच एक समिति बनायी जाए जिसमें ग्राम प्रधान, आशा वर्कर, आंगनवाडी एवं सुपरवाईजर को इसका सदस्य बनाया जाए ताकि कुपोषित बच्चों को पोषण देने में यह समिति ग्राम स्तर पर निर्णय ले सकें।


इसके साथ ही जनपद में स्वैच्छिक प्लेटलेट्स डोनेशन एवं किशोरियों में सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता एवं रोकथाम हेतु समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए 06 से 14 वर्ष की बालिकाओं को वैक्सीन लगाया जाना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने स्कूलों से अनुरोध किया कि अभिभावकों को जागरूक किया जाए और निर्देश दिए कि अधिकारी 06 से 14 वर्ष की बेटियों को वैक्सीन लगवाकर जन सामान्य में एक सकारात्मक संदेश दें। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में हीमोग्लोबिन टेस्ट एवं हेल्थ कैंप लगवाकर लोगों को जागरूक किया जाए।प्लेटलेट्स डोनेशन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि लोगों को इस संदर्भ में जागरूक किया जाए। साथ ही इस भ्रांति को दूर किया जाए कि ब्लड देने से शरीर में कोई कमजोरी आती है।


उन्होंने अंगदान के बारे में भी जन सामान्य को जागरूक करने के लिए कहा। राज्यपाल द्वारा जनपद में प्रत्येक रविवार को संचालित मुख्यमंत्री आरोग्य मेलो में ग्रीवा कैंसर की पहचान एवं रोकथाम हेतु 01 स्टॉल सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर  राज्यपाल जी द्वारा क्षय रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण किट, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, पी0एम0 स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना- लैपटॉप वितरण, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत साईकिल वितरण, दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु बैटरी चालित ट्राईसाईकिल का  वितरण  किया गया।


इसी क्रम में राज्यपाल ने अमृत ताल और सरोवर योजना के अंतर्गत जनपद के प्राकृतिक जल स्रोतों की समीक्षा भी की और जिला प्रशासन को जनता के सहयोग से इन स्थलों पर पर्यटन के दृष्टिगत बैठने एवं घूमने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *